नैनीताल:- पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के लोक पर्व हरेले तथा एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर आज डीएसबी परिसर में पौधे रोपण का कार्यक्रम हुआ । इग्नू ,एलुमनी सेल ,विजिटिंग प्रोफेसर तथा वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पदम ,गुड़हल , किम्मू तथा चिनार के पौधे रोपण किया गया । पदम धार्मिक पौधा है तो चिनार औषधीय के साथ प्राकृतिक सुंदरता दर्शाता हैं किम्मू शहतूत खाने योग्य तथा गुड़हल गार्डन पौधा है । हरेले पर पौधे रोपण प्रकृति की प्रति हमारी आस्था ,समर्पण तथा प्रकृति धन्यवाद के साथ धरती माता को प्रणाम भी है । आज के इस महत्पूर्ण कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ नवीन पांडे , कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पालीवाल ,सूरज ,गोपाल बिष्ट ,कुंदन सहित इग्नू के विद्यार्थी शामिल हुए ।



