“रन टू लिव” संस्था द्वारा तृतीय खटीमा ओपन रन का आयोजन।

खबर शेयर करें

खटीमा: “रन टू लिव” संस्था नैनीताल द्वारा दिनांक २ फरवरी को सराफ पब्लिक स्कूल खटीमा के तत्वाधान तृतीय खटीमा ओपन रन का आयोजन करवाया । इस दौड़ में तक़रीबन 1500 धावकों ने प्रतिभाग किया।
पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशू पलड़िया प्रथम रहे द्वितीय ऐवम तृतीय उत्तरप्रदेश के धावक अश्विनी सैनी और लोकेश कुमार रहे।
वही महिला वर्ग में प्रथम द्वितीय ऐवम तृतीय स्थान रेनू सिंह , शिवानी एवं अंकिता बोहरा ने प्राप्त किया ।
स्कूल वर्ग में पुष्कर चंद, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद फुरकान, पलक कश्यप , भूमिका कश्यप ऐवम माही पोखरिया रही ।
दौड़ का शुभारंभ माउंटेन गर्ल शीतल , प्रधानाचार्य श्री प्रकाश कुमार, क्रीड़ादिकारी श्री प्रमोद नेगी एवम अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने किया।
दौड़ के दौरान रन टू लिव संस्था ने ऑस्ट्रेलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवम व्यवसायी श्री नवनीत मित्तल की मदद से 10 जरूरतमंद बच्चों को साइकिल बांटी गई। श्री मित्तल की इस पहल की सभी उपस्थित जनों में खूब तारीफ करी।वही साइकिल प्राप्त करने वाले बच्चों ने नवनीत जी को धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज मनु कुमार एव पंकज पांडेय द्वारा किया गया।आयोजन को सफल बनाने में सराफ पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एडमिन स्टाफ सपोर्ट स्टाफ ऐवम रन टू लिव संस्था के सभी सदस्यों ने अपना पूरा साथ दिया।अंत में प्रधानाचार्य ने सागर देवरारी, पंकज बिष्ट, भरत अधिकारी सहित सभी रन २ लिव सदस्यों का धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
Ad