‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’: आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा महान भारतीय रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन किया गया। इस जयंती को विभाग द्वारा ‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’ (National Chemistry Day) के रूप में मनाया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय रसायन विज्ञान की गौरवशाली विरासत से जोड़ना एवं विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाना रहा। इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी.एससी, एम.एससी एवं पीएचडी स्तर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का संचालन एम.एससी के छात्र-छात्राओं – दीक्षा कुमारी, भावना त्रिपाठी, आंचल बिष्ट, करण्या पापने एवं कमल पनेरु द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडेय सहित प्रोफेसर एन.जी. साहू,प्रोफेसर गीता तिवारी, प्रोफेसर एस. अली, डॉ. एम.एस. जावेद, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पन्त एवं डॉ. गिरीश खड़कवाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा द्वारा सभा भवन में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन।

क्विज़ प्रतियोगिता में भावना त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उज्ज्वल पांडेय द्वितीय और कुनाल जोशी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नम्रता मौलेखी ने प्रथम, तनुजा जोशी ने द्वितीय और भावना त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपा पाल ने प्रथम, आंचल बिष्ट ने द्वितीय और कोमल सजवान एवं करण्या पापने ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में जन औषधि दिवस का आयोजन,आशा सम्मेलन का शुभारंभ पुरस्कार वितरित।

अंत में प्रोफेसर एस. अली ने सभी प्रतिभागियों, उपस्थितजनों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आचार्य पी.सी. रे के वैज्ञानिक योगदान को स्मरण करते हुए छात्रों में वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी,4 अभियुक्त गिरफ्तार।
Ad Ad