जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में एन.सी.सी दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय एकता तथा युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरक विचार।

खबर शेयर करें

ताड़ीखेत/अल्मोड़ा। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में रविवार को एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रेशमा मेहरा ने की, जबकि आयोजन का संचालन ए एन ओ लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा (77 यूके बटालियन अल्मोड़ा, सीनियर डिवीजन) तथा सीटीओ इफ्तिखार अहमद (79 यूके बटालियन नैनीताल एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा) के निर्देशन में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मस्जिद चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार।

कार्यक्रम का शुभारंभ आकर्षक परेड के साथ हुआ। कैडेट्स ने सधी चाल, कमांड और तालमेल के साथ मार्च-पास्ट कर एनसीसी की अनुशासन परंपरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके पश्चात आयोजित भाषण कार्यक्रम में कैडेट्स ने एनसीसी के इतिहास, उद्देश्य, राष्ट्रीय एकता तथा युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए।

इसके बाद कैडेट्स ने सामूहिक रूप से एनसीसी शपथ ली और सेवा, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के भाव से तब गूंज उठा जब सभी ने मिलकर एनसीसी गीत का सामूहिक गायन किया।

यह भी पढ़ें 👉  नवनियुक्त आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया, नशे के कारोबार पर रोक और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना प्राथमिकता।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। रंगों और संदेशों से सजे पोस्टरों ने सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई,78 वाहनों के चालान 2 ई- रिक्शा सीज।

प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रेशमा मेहरा ने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। एएनओ लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा और सीटीओ इफ्तिखार अहमद ने कैडेट्स को भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

एनसीसी दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक और यादगार साबित हुआ।

Ad Ad Ad