नैनीताल:-आज अधिवक्ता दिवस के अवसर पर डा०राजेन्द्र प्रसाद जी जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील और पत्रकार थे, जो भारत गणराज्य के पहले राष्ट्रपति बने के जन्म दिवस के अवसर पर जिला बार भवन मे कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्री ओंकार गोस्वामी जी ने सभी अधिवक्ताओ को अपने कार्य सजगता व लगन से करने का आह्वान किया।
ज्योति प्रकाश जी ने कहा कि “हम सब एडवोकेट एक जुट होकर रहेंगे तो हमारी शक्ति बढ़ेगी व अधिवक्ता हित मे आगे बढ़ेगे”।
श्री अनिल बिष्ट जी ने सभी अधिवक्ताओ को इस अवसर पर शुभकामनाये दी ।
श्री संजय सुयाल जी ने कहा कि ‘वकालत मे कई बार वकीलो को दिक्कते आती है उनका समाधान एकता से ही हो सकता है’ ।
जिला बार के अध्यक्ष श्री भगवत प्रसाद जी द्वारा कहा कि ‘एकता मे शक्ति होती है और अधिवक्ताओ द्वारा उठाई मांग के आधार पर केन्द्र सरकार अधिवक्ताओं के हित मे कार्य करने को बाध्य हो रही है’ ।
इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चन्दोला , अखिल शाह, संजय त्रिपाठी, प्रदीप परगाई,श्री रवि शंकर . खुर्शीद अहमद, जमीर अहमद,राजेन्द्र भैसोडा, अनिल कुमार . नागेन्द्र बर्गली, उमेश काण्डपाल,हिमांशु उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये



