रिपोर्ट:- रवि फर्त्याल, नैनीताल।
नैनीताल:- जिला प्रशासन तत्वाधान एवं नैनीताल बैंक के सौजन्य से आयोजित विंटर कार्निवाल 2025 की पूर्व संध्या पर स्थानीय बेन्ड ‘ओ ईजा’ द्वारा माल रोड पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
‘ओ ईजा’ नैनीताल नगर का स्थानीय बेन्ड है,इसमे अनुज साह,आकर्ष,वैदिक जोशी ने अपनी मधुर आवाज गिटार वादन से सभी को मंत्रमुग्ध किया, ड्रम पर अनमोल ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। देखे विडियो:-


