नैनीताल पुलिस का नशे के प्रति जागरूकता अभियान जारी।

खबर शेयर करें

नैनीताल : तल्लीताल पुलिस ,खन्स्यु पुलिस तथा महिला हेल्प लाईन प्रभारी द्वारा मजदूरों, स्थानीय व्यक्तियों एवं महिलाओं को नशे के प्रति किया जागरूक तथा महिला सेफ्टी का भी पढ़ाया पाठ ,तल्लीताल थानाप्रभारी श्री रमेश बोरा के नेतृत्व में अ0उ0नि0 अंजुला जोन मय पुलिस टीम द्वारा बालियानाला में मजदूरों, आस-पास लोगों, महिलाओं एवं बच्चों को तथा थानाप्रभारी खन्स्यु श्री विजय पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय
लोगो को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन प्रभारी उ0नि0 सुनीता कुँवर द्वारा एफ.टी.आई ग्राउंड में गर्ल्स फुटबॉल स्टेट टीम को वूमेन सेफ्टी, साइबर सेफ्टी के साथ साथ नशे के प्रति जागरूक किया गया। एवं डायल 112 व 1930 के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग के प्रवर्तन कार्यवाही में 58 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान
Ad Ad Ad Ad