नैनीताल:- नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार लाल की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई।
भेंट के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा बैंक की “चेली भूली छात्रवृत्ति योजना” के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश की 60 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। यह योजना बैंक की सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसी अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बैंक के नववर्ष 2026 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकुल सनवाल सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।



