भवाली मे ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस’ के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता एवं जगरूकता शिविर का आयोजन, भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे मे आम जन मानस को जानकारी।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश श्री हरीश कुमार गोयल जी के निर्देशन में सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल के द्वारा ” अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस” के उपलक्ष्य पर जिला नैनीताल नागरी ग्राम भवाली मे विधिक साक्षरता एवं जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे शिविर मे सचिव द्वारा बताया गया की भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने और इसका मुकाबला करने में कन्वेंशन की भूमिका को उजागर करने के लिए 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने भ्रष्टाचार के विभिन्न रूपों जैसे रिश्वत, गबन और भाई-भतीजावाद की जानकारी देते हुए इसके दुष्प्रभावों के बारे मे आम जन मानस विस्तार पूर्ण जानकारी दी ।भ्रष्टाचार की सूचना देने का आह्वान उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों को समझाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना तत्काल संबंधित विभागों एवं हेल्पलाइन पर दें और भ्रष्टाचारमुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।कार्यक्रम में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों और उनकी रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को किसी भी कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन 1064 के उपयोग के बारे में भी अवगत कराया गया। शिविर मे सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापो बारे में बताया गया तथा शिविर में महिला प्रतिकार योजना के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई ,यदि किसी भी व्यक्ति को यदि किसी भी तरह की कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राप्त कर सकता है। शिविर मे ग्राम प्रधान, स्वय साहायत समूह महिलाएं उपस्थित रहे।।

यह भी पढ़ें 👉  24 वीं जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025:-रवि राणा एवं अर्चना चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल, एसएसपी नैनीताल ने दी शुभकामनाएं।
Ad Ad Ad