क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण,नशे पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें

नैनीताल: श्री प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा सोमवार को थाना तल्लीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम श्री रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा गार्द का निरीक्षण व थाना भवन, मलखाना, कार्यालय व बैरिकों का निरीक्षण करवाया गया।

थाने में सीसीटीएनएस समेत सभी ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा की गई। सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन पाईं गई।थाना अभिलेखों को चेक किया, सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि अभिलेखों की सभी छूटी हुई प्रविष्टियां पूर्ण कर लें।आर्म्स एम्युनिशन को चेक किया गया, सभी का रख रखाव सही पाया गया। हेल्प डेस्क में आगंतुकों की समस्या के संबंध में उनकी शिकायतों पर फीडबैक लिए जाने की भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग के प्रवर्तन कार्यवाही में 58 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान

निरीक्षण के उपरांत कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। थाने में नियुक्त कर्मियों को यह निर्देश दिए गए कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करे। नशे के विरूद्ध मुख्य-मुख्य जगहो पर जागरूकता अभियान चलाये,अपने बीट क्षेत्रो में जाकर लोगो से जनसम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी जुटाये। बीट पुलिसिंग को बढ़ाने तथा नशे पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश ।लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करें। बाहरी लोगो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाय। सभी अधिकारी/कर्मचारी को पहचान एप लोड करने के निर्देश दिए। अपनी डयूटी का सतर्कता के साथ संपादन करें, ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें। उच्चाधिकारियो के आदेशो का शतप्रतिशत पालन किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में प्रॉ0 रजनीश पांडे का ज़ोरदार स्वागत।

निरीक्षण के दौरान उ0नि0 श्याम सिह बोरा, उ0नि0 सतीश उपाध्याय, उ0नि0 बबीता, अ0उ0नि0 सुनील कुमार, अ0उ0नि0 संदीप नेगी सीओ पेशकार समेत थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अनूठी पहल:- ए.आई. के माध्यम से कुमाऊँनी भाषा का संरक्षण,स्थानीय भाषा के लिए एक सराहनीय कदम।
Ad