इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल, हालत नाजुक।

खबर शेयर करें

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए। उनके साथ उनके साथी और चालक भी घायल हुए हैं। तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पवनदीप चंपावत से दिल्ली आ रहे थे.गजरौला में हाईवे पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई. इस हादसे में पवनदीप को काफी चोटे आई है,यहां तक कि सोशल मीडिया में अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर गंभीर हालत में देखा जा सकता है.
हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ. अभी तक उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गई है.