जिलाधिकारी द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल की समीक्षा बैठक, पेयजल संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के दिये निर्देश।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल:- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत एवं लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए नोडल जल जीवन मिशन नैनीताल विशाल सक्सेना द्वारा अवगत कराया कि जेजेएम अंतर्गत 152 कार्य बजट उपलब्ध न होने के कारण अभी अपूर्ण हैं।उन्होंने बताया कि ग्रामीण पाइपलाइन पेयजल योजना में एकल एवं बहुल ग्रामीण योजनाएं की आईडी शीघ्र ही बनायी जानी है एवं राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन देहरादून एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल द्वारा आईडी बनाने की तिथियां शेड्यूल की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल का मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन।

बैठक में वन प्रकरणों से जुड़े मुद्दे पर देवला तल्ला पजाया एवं देवला मल्ला पजाया, बागजाला पेयजल योजना की स्थिति पर जानकारी ली गई तथा योजना में खुदी सड़कों पर शीघ्र बैठक कराने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक लालकुआं द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ ग्रामीण सड़कों पर डामरीकरण कार्य रह गया है उसे शीघ्र कराया जाय इस संबंध में नोडल अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि फंड न होने से किसी भी प्रकार से डामरीकरण का कार्य लोनिवि द्वारा नहीं किया जा रहा है।बजट उपलब्ध होने पर तत्काल अवशेष कार्य कर लिया जाएगा।
बैठक में विधायक कालाढूंगी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि पेयजल विभाग द्वारा पेयजल योजनाएं चलाई तो गई है परंतु कई स्थानों पर पूर्ण कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। हल्द्वानी विकास खंड में देवलचोड,हरीपुर नायक, ईसानगर, पनियाली, भीमताल के रसोल,खेरोला पांडे, गंगरेटी, ओखलाकाडा के आम, हरीशताल चमोली गंजा, साल, मठेला रामगढ़ के बसगाव, धारी में बबियाड, च्यूरीगार,दुधली आदि में जल संयोजन नहीं दिए जाने की शिकायत मिली, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भारी रोष व्यक्त किया गया एवं निर्देश दिए गए कि योजनांतर्गत प्रगति के साथ साथ योजना में बिछाई गई पाइप लाइनों का सफल संचालन भी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल विभाग ऐसे कार्यों हेतु एक कार्य योजना तैयार कर पेयजल विहीनों को पेयजल देना सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए की सभी प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी पेयजल कनेक्शन ससमय दिया जाय।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर खोदी गये सभी सड़क मार्गो पर डामरीकरण निस्तारण के संबंध में पुनः बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट:-25 अगस्त को नैनीताल जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।
Ad Ad Ad