रामनगर/नैनीताल:-एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने हेतु सभी प्रभारियों को सघन सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए है। क्षेत्राधिकार रामनगर श्री सुमित पांडे के के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में रामनगर पुलिस द्वारा कानिया चोक पर बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का 10 हजार का भारी भरकम चालान किया गया।
नैनीताल पुलिस की आमजन से अपील की है कि कृपया बिना सत्यापन किरायेदार न रखें, ऐसा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


