कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल द्वारा कराई गयी हैंडीक्राफ्ट एग्जिबीशन, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता।

खबर शेयर करें

नैनीताल: गुरुवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा डीएसबी परिसर मे कराई गयी हैंडीक्राफ्ट एग्जिबीशन, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई गई ।
प्रो0 आशीष तिवारी निदेशक के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और प्रतियोगिताओं के बारे मैं बताया ।
हैंडीक्राफ्ट एग्जिबीशन का आयोजन ओल्ड आर्ट्स के समीप किया गया ।
हैंडीक्राफ्ट एग्जिबीशन मैं 13 स्टाल लगाए गये
जिसमे प्राकर्तिक दृश्य, भगवान की प्रतिमाये, देश की महान विभूतियाओं से सम्बंधित पेंटिंग एवं स्केच, कांस एवं मुंज घास से बनाई गयी सामग्रीयों का प्रदशन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च, चैकिंग अभियान जारी।

साथ ही इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेल कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
वनस्पति विज्ञान विभाग मैं आयोजीत कराई गयी क्विज प्रतियोगिता ।
प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात , विभिन्न समस्याओं पर दिया ज्ञापन ।

प्रतियोगिता मै 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता के अंत में डॉ0 पैनी जोशी उपनिदेशक कु0 वि0 इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो0 गीता तिवारी, डॉ0 रीना सिंह , डॉ0 हरीप्रिया पाठक, डॉ0 निधि वर्मा, डॉ0 श्रुति साह, डॉ0 नीता आर्या, डॉ0 इकरम जीत, डॉ0 कुबेर गिनती,
डॉ0 नंदन सिंह, डॉ0 हर्ष चौहान, डॉ0 दलीप कुमार, डॉ0 ऋचा गिनवाल, डॉ0 नवीन पाण्डे, डॉ0 हृदेश कुमार,आरिफ, सहबाज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त ने लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की।
Ad