उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सहयोग से भेजी आपदा राहत किट पहुंची हल्द्वानी।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:- अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया की माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सहयोग से कुमाऊं मंडल में मानसून काल में हुई आपदा के दृष्टिगत 3800 राहत किट मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे, जिन्हें उप जिला अधिकारी पीलीभीत मयंक गोस्वामी, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह व तहसीलदार पीलीभीत विदेह सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा इनको हल्द्वानी तक पहुँचाया गया।
उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार इन राहत किटों का वितरण मंडल के अन्य जनपदों में किया जा रहा है जिसमें नैनीताल जनपद में 1000 किट, बागेश्वर व पिथौरागढ़ हेतु 900-900 वह अल्मोड़ा- चंपावत हेतु 500-500 राहत किट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एकीकृत बी.एड. विभाग में अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ।

मंगलवार सांयकाल में हल्द्वानी स्थित एच एन इंटर कॉलेज से माननीय विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत एवं विभिन्न दायित्वधारियों, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा हरीझंडी दिखाकर राहत किटों के वाहनों को मंडल के अन्य जनपदों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैप्टन चंदर विजय नेगी को 5 यूके नेवल यूनिट एन.सी. सी से सम्मानपूर्वक विदाई, कुलपति प्रो रावत ने किया योगदानों का सम्मान
Ad Ad