ग्राफिक एरा,भीमताल के एनoएसoएसo स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित,युवाओं में प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से निपटने का कौशल।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:- राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के आठ स्वयंसेवक उत्तराखंड के 15वीं बटालियन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), गदरपुर में आयोजित विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं। यह प्रशिक्षण 25 अक्टूबर 2025 से 1 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में एन.सी.सी दिवस का आयोजन, राष्ट्रीय एकता तथा युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरक विचार।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  28 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक श्री नंदा देवी महोत्सव की आयोजन, श्री राम सेवक सभा भवन में कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

चयनित स्वयंसेवकों में यशवर्धन सिंह रावत (बीबीए प्रथम वर्ष), दिव्यांशु बोरा (बीकॉम प्रथम वर्ष), दीपेश जोशी (बीकॉम प्रथम वर्ष), अंतरिक्ष कुमार (बीबीए प्रथम वर्ष), रुद्रांश सिंह बिष्ट (बीबीए प्रथम वर्ष), विवेक कुमार (बीबीए प्रथम वर्ष), विवेक पांडे (बीबीए प्रथम वर्ष) और रोहित सिंह बिष्ट (बीबीए प्रथम वर्ष) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय में शोध पत्रिकाओं के मानक तय करने हेतु समिति की बैठक, गुणवत्ता-आधारित शोध को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णायक कदम।

विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं निदेशक ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे इस प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान एवं कौशल का प्रयोग समाज सेवा एवं आपदा प्रबंधन कार्यों में करेंगे।

Ad Ad Ad