डॉ उर्मिला जोशी को उत्तराखंड महिला आयोग का सदस्य नियुक्त।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:-हल्द्वानी अमलतास निवासी डॉ उर्मिला जोशी को उत्तराखंड महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है । डॉ उर्मिला जोशी द्वारा देहरादून में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है । डॉ उर्मिला जोशी का नैनीताल स्थित आयारपाटा श्री मुँगली जी की पुत्री है । नैनीताल के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाद डी एस बी परिसर नैनीताल से एम ए (राजनीति विज्ञान) किया तथा बरेली में एम ए (समाजशास्त्र) करने के बाद बी एड फिर एम फिल करने के उपरांत उत्तराखंड की जनजाति पर शोध कार्य किया । डॉ उर्मिला जोशी ने पूर्व में रोहिलखंड विश्वविद्यालय के बरेली में शिक्षण किया तथा बाद में जबलपुर तथा इंदौर में भी बतौर प्राध्यापक कार्य किया तथा समाज के निर्बल वर्ग तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति अग्रणी रही है ।उनकी नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्व विद्यालय शिक्षक संघ उटा ने हर्ष किया है तथा डॉ उर्मिला जोशी को बधाई दी है। डी एस बी की एलुमनी के उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य बनने पर कूटा तथा उटा की तरफ से अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी, प्रॉफ नवीन शर्मा ,प्रॉफ नीलू ,डॉ दीपक ,महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार , डॉ उमंग सैनी ,डॉ पैनी जोशी ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ दीपिका पंत , डॉ रितेश साह ,डॉ युगल जोशी , ने बधाई तथा शुभ कामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंडी लोक भाषा में समानार्थी शब्दों का प्रयोग एवं समरूप साहित्य का निर्माण” विषय पर कार्यशाला।
Ad