नैनीताल में 18 मार्च से ‘धेनुमानस गौ कथा’ का आयोजन, कल 17 मार्च को कलश यात्रा।

खबर शेयर करें

नैनीताल: गौ माता को राष्ट्र माता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु डी.एस.ए मैदान मे गौ गंगा कृपाकाक्षी श्री गोपाल ‘मणि’ जी द्वारा गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है, 18 मार्च से 22 मार्च तक चार दिवसीय कथा वाचन का कार्यक्रम किया जायेगा।
गौ क्रान्ति मंच नगर इकाई ने सभी गौ भक्तों से निवेदन किया है कि कल 17 मार्च को कलश यात्रा मे सभी भक्त आमंत्रित हैं, कलश यात्रा पाषाण देवी मंदिर से होते हुए वैष्णव देवी मंदिर से नैना देवी मंदिर तक होगी सभी गौ भक्त पीली साडी और पिछौड़ा पहन कर 11 बजे तक पाषाण देवी मंदिर में पहुंचे, जो भक्त यजमान बनना चाहते है वो संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में की पूजा-अर्चना, नवनिर्मित परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण।
Ad Ad