आबकारी विभाग द्वारा संघन चेकिंग अभियान, अवैध रूप से मदिरा पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी-नैनीताल:- सहायक आयुक्त आबकारी, मीनाक्षी टमटा ने अवगत कराया कि पंचायत निर्वाचन, महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा हल्द्वानी व लालकुआं क्षेत्र में संघन अभियान चलाया गया। हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की गई। आबकारी विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता में छापेमारी के दौरान 51 पाऊच कच्ची शराब बरामद की। पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने से वर्तमान तक विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही लगातार की जारी है।

उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट व रुचिका कांडपाल और टीम के सदस्य कैलाश जोशी उप-आबकारी निरीक्षक संजय कुमार उप-आबकारी निरीक्षक सहित अन्य टीम के द्वारा हल्द्वानी-लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न होटल व ढाबों में अवैध रूप से मदिरा पिलाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा लालकुआं वह आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री धामी - भावना
Ad Ad