देहरादून:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता की अनुरोध व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी रहेगा।
हाल के दिनों में उत्तराखंड के कई शहरों में CBI जांच की मांग को लेकर जनाक्रोश के साथ बड़े प्रदर्शन हुए हैं जिसमें युवाओं, सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों के लोग शामिल हैं।
कई समूहों ने 11 जनवरी को राज्यव्यापी बंद का भी ऐलान किया है ताकि न्याय की मांग को और मजबूती मिले।

