ब्रेकिंग:-हल्द्वानी में पार्षद ने युवक को गोली मारी, युवक की मौत, पार्षद गिरफ्तार।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:- नगर में सनसनी फैल गई जब कुमाऊं की व्यापारिक मंडी कहलाई जाने वाली हल्द्वानी शहर में एक बार फिर गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। भाजपा के पार्षद एवं संगठन में पदाधिकारी अमित बिष्ट उर्फ़ चिंटू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जज फार्म निवासी युवक नितिन लोहनी पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी कब्जे में ले ली है,गोली किन कारणों से मारी इसके बारे में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।