05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)”, एडवेंचर एक्टिविटी मे सीखे पर्वतीय क्षेत्रों में बचाव कार्य के तरीके।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल के “मेनू कैंप” का छठा दिन रोमांच और उत्साह से भरा रहा। आज कैडेट्स ने 33 किलोमीटर नौकायन किया। अब तक कैंप में कुल 184 किलोमीटर नौकायन पूरी हो चुकी है। यह सभी कैडेट्स की मेहनत और टीमवर्क का नतीजा है।
आज के प्रशिक्षण में सबसे पहले सेलिंग की प्रैक्टिस करवाई गई, जिसमें कैडेट्स ने टीम बनाकर नौका को दिशा देने, हवा का सही उपयोग करने और पानी में संतुलन बनाए रखने की तकनीक सीखी। इसके बाद परेड का अभ्यास हुआ, जिसमें कदम-ताल, अनुशासन और एकसमान गति पर विशेष ध्यान दिया गया।
दिन का सबसे रोमांचक हिस्सा एडवेंचर एक्टिविटी रहा, जिसमें कैडेट्स ने चट्टान पर चढ़ाई कर अपनी शारीरिक ताकत और संतुलन को परखा। ज़िप लाइन के दौरान सभी ने तेज गति से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने का अनुभव लिया, जो साहस और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था। रैपलिंग में कैडेट्स ने रस्सी के सहारे ऊँचाई से नीचे उतरने की तकनीक सीखी, जो पर्वतीय क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए बेहद जरूरी है।
दिन का सबसे रोमांचक हिस्सा एडवेंचर एक्टिविटी रहा, जिसमें कैडेट्स ने कृत्रिम पहाड़ पर चढ़ाई कर अपनी शारीरिक ताकत और संतुलन को परखा। ज़िप लाइन के दौरान सभी ने तेज गति से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने का अनुभव लिया, जो साहस और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था। रैपलिंग में कैडेट्स ने रस्सी के सहारे ऊँचाई से नीचे उतरने की तकनीक सीखी, जो पर्वतीय क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए बेहद जरूरी है।चढ़ाई, ज़िप लाइन और रैपलिंग करवाई गईं। साथ ही, कैडेट्स को बाढ़ और आग लगने पर बचाव करने का अभ्यास भी कराया गया।
कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से कैडेट्स न केवल मजबूत और साहसी बनते हैं, बल्कि मुश्किल समय में सही निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित करते हैं।
आज की गतिविधियों में अमर कुमार प्रधान (पीओ), राजेश बेनीवाल (एलएलओजी) और कविंदर कन्याल (एलएलओजी) का विशेष योगदान रहा। कैडेट अमन कुमार, कैडेट निशा, कैडेट गुरुनूर सिंह, कैडेट पलक, कैडेट सचिन और कैडेट कव्या महार ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा भीमताल परिसर स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण और निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी।
Ad Ad